India News (इंडिया न्यूज),PM Modi On old Parliament : पांच दिवसीय संसद का विशेष सत्र आज, 18 सितंबर से शुरू हो गया है। ऐसे में कल से संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र की कार्यवाही नए संसद भवन में चलेगी। पुराने संसद भवन में पहली लोकसभा का सत्र मई 1952 में हुआ था। तब से अब तक संसद की हर कार्यवाही इस भवन से चलती रही है। पुराने संसद भवन के भीतर संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सदन में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय पर बात की। ॉ
अनेक ऐतिहासिक निर्णय
संसद के विशेष सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”अनेक ऐतिहासिक निर्णय और दशकों से लंबित विषय का स्थाई समाधान भी इसी सदन में हुआ। अनुच्छेद 370 भी इसी सदन में हुआ। वन रैंक वन पेंशन, वन नेशन वन टैक्स, GST का निर्णय, गरीबों के लिए 10% आरक्षण भी इसी सदन में हुआ।”
वर्तमान सांसदों के लिए यह विशेष सौभाग्य का विषय
पीएम ने कहा,”वर्तमान सांसदों के लिए यह विशेष सौभाग्य का विषय है और वह इसलिए क्योंकि हमें इतिहास और भविष्य दोनों की कड़ी का हिस्सा होने का अवसर मिला है। हम नए संसद में जाएंगे तो एक नए विश्वास के साथ जाएंगे। मैं सभी सदस्यों व अन्य के द्वारा दिए गए अपने योगदान के लिए धन्यवाद करता हूं।”
दो साल 11 महीने तक संविधान सभा की बैठक
उन्होंने आगे कहा,”इसी भवन में दो साल 11 महीने तक संविधान सभा की बैठकें हुईं और देश के लिए एक मार्ग दर्शक जो आज भी हमें चलाते हैं उन्होंने हमें संविधान दिया। हमारा संविधान लागू हुआ, इन 75 वर्षों में सबसे बड़ी उपलब्धि देश के सामान्य मानवीय का इस संसद पर विश्वास बढ़ना रहा है।”
ये भी पढ़ें –
- Georgia Meloni trolled: पीएम मोदी के बर्थडे पर फिर से ट्रोल हुई मेलोनी, जाने पूरी वजह
- Parliament Special Session: पीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा – रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है करते रहिए