India News (इंडिया न्यूज),PM Modi On old Parliament : पांच दिवसीय संसद का विशेष सत्र आज, 18 सितंबर से शुरू हो गया है। ऐसे में कल से संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र की कार्यवाही नए संसद भवन में चलेगी। पुराने संसद भवन में पहली लोकसभा का सत्र मई 1952 में हुआ था। तब से अब तक संसद की हर कार्यवाही इस भवन से चलती रही है। पुराने संसद भवन के भीतर संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस सदन से विदाई लेना एक बेहद भावुक पल है, परिवार भी अगर पुराना घर छोड़कर नए घर जाता है तो बहुत सारी यादें उसे कुछ पल के लिए झकझोर देती है
पीएम ने कहा,”इस सदन से विदाई लेना एक बेहद भावुक पल है, परिवार भी अगर पुराना घर छोड़कर नए घर जाता है तो बहुत सारी यादें उसे कुछ पल के लिए झकझोर देती है और हम यह सदन को छोड़कर जा रहे हैं तो हमारा मन मस्तिष्क भी उन भावनाओं से भरा हुआ है और अनेक यादों से भरा हुआ है। उत्सव-उमंग, खट्टे-मीठे पल, नोक-झोंक इन यादों के साथ जुड़ा है।”
उन्होंने आगे कहा,”मैं पहली बार जब संसद का सदस्य बना और पहली बार एक सांसद के रूप में इस भवन में जब मैंने प्रवेश किया तो सहज रूप से इस सदन के द्वार पर अपना शीश झुकाकर अपना पहला क़दम रखा था, वह पल मेरे लिए भावनाओं से भरा हुआ था।”
Swedish Village: आप सभी ने एक कहावत सुना भी होगा और पढ़ा भी होगा कि…
यह खुलासा किसी की भी रूह कंपा देगा, क्योंकि ऐसी दरिंदगी के बारे में पहले…
India News(इंडिया न्यूज़),UP By Election: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव 2024 के परिणाम के बाद आरोप…
Vijay-Rashmika Viral Photos: रेडिट पर विजय और रश्मिका की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं,…
India News (इंडिया न्यूज़),Cyber crime: राजस्थान में डिजिटल अरेस्ट के मामले तेजी से बढ़ते जा…
Men Morning Erection: पुरुषों के साथ सुबह उठते ही कुछ ऐसा होता है, जिससे कई…