India News (इंडिया न्यूज), PM Modi On UCC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से भाषण देते हुए एक बार फिर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का जिक्र किया है। इसको लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले से समान नागरिक संहिता को लेकर दिए गए भाषण से भारत के मुसलमान संतुष्ट नहीं हैं। अगर इसे लागू किया गया तो इससे समाज का ताना-बाना टूट जाएगा। हर समाज और हर समुदाय के अलग-अलग नियम होते हैं। जीवन जीने के ऐसे नियम होते हैं, जिन्हें समान नागरिक संहिता में शामिल नहीं किया जा सकता। मेरा मानना है कि हर धर्म का अपना सिद्धांत होता है।
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि हमारे भारत में एक नियम और एक कानून नहीं हो सकता। भारत में सभी धर्मों के लोग भाईचारे के साथ रहते हैं। इसके लागू होने से समाज का भाईचारा खत्म हो जाएगा। ऐसे में मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करूंगा कि वे समान नागरिक संहिता को लागू करने की कोशिश न करें। दरअसल, लाल किले से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में सुप्रीम कोर्ट ने UCC को लेकर बार-बार चर्चा की है। कई बार आदेश दिए हैं. देश का एक बड़ा वर्ग मानता है कि हम जिस सिविल कोड के साथ रह रहे हैं, वो वाकई सांप्रदायिक और भेदभावपूर्ण है।
‘…तो तबाह हो जायेगा Iran’, कौन बन गया इजरायल का नया तिमारदार? दो मुस्लिम देशों के बीच जबरदस्ती घुसा
बता दें कि, लाल किला की प्राचीर से पीएम ने कहा कि जो कानून धर्म के आधार पर बांटते हैं, भेदभाव पैदा करते हैं। उन कानूनों की आधुनिक समाज में कोई जगह नहीं हो सकती। अब देश की मांग है कि देश में धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं कहूंगा कि ये समय की मांग है कि भारत में धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता होनी चाहिए। हम 75 साल से सांप्रदायिक नागरिक संहिता के साथ रह रहे हैं। अब हमें धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता की ओर बढ़ना होगा, तभी धर्म के आधार पर भेदभाव खत्म होगा। इससे आम लोगों में अलगाव की भावना भी खत्म होगी।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…