इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: (PM Modi On Yuva Shivir)। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत आज चुनौतियों जहां होती हैं वहां संभावनाएं और समस्याओं का हमारा देश दुनिया के लिए समाधन पेश कर रहा है। यही वजह है कि आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है। हमारा देश वैश्विक अशांति और संघर्षों के बीच विश्व के लिए नई उम्मीदें प्रस्तुत कर रहा है। इसका उदाहरण कोरोना काल में संकट में घिरे कई देशों को दवाइयां उपलब्ध करवाना भी है। पीएम ने गुजरात में वडोदरा के करेलीबाग में आयोजित युवा शिविर को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
कोरोना काल में भारत सरकार ने कई देशों को दवाइयां व टीके उपलब्ध करवाए
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड संकट के बीच दुनिया के कई देशों को भारत ने वैक्सीन और दवाइयां मुहैया करवाई। बिखरी हुई सप्लाई चैन के बीच भारत सरकार ने यह काम करके शांति के लिए एक सक्षम राष्ट्र की भूमिका अदा की। इसी कारण आज वैश्विक अशांति और संघर्ष के बीच भारत दुनिया की नई उम्मीद है। यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी बेहद अहम है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत आज विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है और इसका नेतृत्व हमारे देश के युवा ही कर रहे हैं।
हम मानवता को दिखा रहे योग का मार्ग व आयुर्वेद की शक्ति
श्री स्वामीनारायण मंदिर, कुंडलधाम और श्री स्वामीनारायण मंदिर करेलीबाग द्वारा आयोजित युवा शिविर में पीएम मोदी ने कहा, हम पूरी मानवता को योग का मार्ग और आयुर्वेद की शक्ति दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा, हम एक ऐसे राष्ट्र के रूप में उभर रहे हैं जो सॉफ्टवेयर से लेकर अंतरिक्ष तक एक नए भविष्य की ओर देख रहा है। आज देश में सरकार के काम करने का तरीका बदला है। समाज की सोच बदली है और सबसे अहम यह है कि जनभागीदारी बढ़ी है।
असंभव माने जाने वाले क्षेत्रों में बेहतर कर रहा भारत
मोदी ने कहा, जिन लक्ष्यों को कभी भारत के लिए असंभव माना जाता था, आज दुनिया भी देख रही है कि भारत किस तरह से ऐसे क्षेत्रों में बेहतर परफॉर्म कर रहा है। भारतीय संस्कृति का जिक्र करते हुए उन्होंने ने कहा ‘संस्कार’ का मतलब शिक्षा, सेवा, संवेदनशीलता, समर्पण, दृढ़ संकल्प और ताकत है। पीएम ने कहा, हमारे संतों और शास्त्रों ने हमें सिखाया है कि पीढ़ियों से निरंतर चरित्र निर्माण से कोई भी समाज बनता है।
जानिए क्या है युवा शिविर अयोजित करने का उद्देश्य
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि युवा शिविर आयोजित करने का उद्देश्य समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल करना है। इसके अलावा इसका उद्देश्य आत्मानिर्भर भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत व स्वच्छ भारत आदि जैसी पहलों के जरिये युवाओं को एक नए भारत के निर्माण में भागीदार बनाना है।
पीएम ने कहा, आज हम एक नए भारत के निर्माण एक सामूहिक संकल्प ले रहे हैं। एक दूरदर्शी दृष्टिकोण और प्राचीन परंपरा के साथ एक नया भारत। मोदी ने कहा कि ऐसा एक नया भारत, जो नई सोच और सदियों पुरानी संस्कृति दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ता है, यह पूरी मानव जाति को दिशा देगा।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : PM Modi Reveals : एक विपक्षी नेता बोले आपके लिए दो बार प्रधानमंत्री काफी है : मोदी
Connect With Us:- Twitter Facebook