India News(इंडिया न्यूज), PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे का ध्यान पूरा कर लिया है। ध्यान पूरा करने के बाद पीएम मोदी ने पास में स्थित कवि तिरुवल्लर को भी नमन किया। गुरुवार को वे ठीक 3 बजे ध्यान से बाहर आए। पीएम मोदी ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में उसी स्थान पर ध्यान लगाया, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था।

सूर्य को चढ़ाया जल

शनिवार सुबह सूर्योदय के समय सूर्य को जल चढ़ाने के बाद पीएम मोदी ने तीसरे और अंतिम दिन अपना ध्यान शुरू किया। सूर्य अर्घ्य आध्यात्मिक साधना से जुड़ी एक परंपरा है, जिसमें भगवान सूर्य को जल चढ़ाया जाता है और उन्हें प्रणाम किया जाता है। इसके तहत पीएम मोदी ने समुद्र में एक लोटे से सूर्य को जल चढ़ाया और इस दौरान उन्होंने माला का जाप भी किया। भगवा वस्त्र पहने पीएम ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किए। इसके साथ ही उन्होंने मंडपम के चारों ओर चक्कर भी लगाए।

Lok Sabha Election 2024 Phase 7: लोकसभा चुनाव के संग्राम का आज है अंतिम चरण, यहां जानें प्रमुख सिटों का पूरा विवरण-Indianews

सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारों के लिए मशहूर है कन्याकुमारी

कन्याकुमारी अपने सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारों के लिए मशहूर है। पीएम मोदी 30 मई की शाम को ध्यान लगाने विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे। यह स्मारक स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि के तौर पर बनाया गया है और समुद्र के बीच में स्थित है।

45 घंटे रहे मौन

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम 6:45 बजे विवेकानंद मेमोरियल में ध्यान कर रहे थे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पूरी तरह मौन रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने सिर्फ लिक्विड डाइट ली। उन्हें डाइट में सिर्फ नारियल पानी और अंगूर का जूस दिया गया।

चुनाव खत्म होने के बाद पहुंचे कन्याकुमारी

पीएम मोदी आखिरी चरण के चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे। गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचकर उन्होंने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। यह मंदिर देवी कन्याकुमारी को समर्पित है। इससे पहले 2019 के चुनाव प्रचार के बाद पीएम ने केदारनाथ गुफा में ध्यान लगाया था।