India News (इंडिया न्यूज),PM Modi: भारतीय प्रधानमंत्री ने रोजगार मेला के तहत आज एक लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने युवाओं के साथ-साथ उनके परिवार वालों को बधाई देते हुए कहा कि, आपको और आपके परिवार को बधाई देता हूं हमने पिछली सरकार की तुलना में 1.5% अधिक नौकरी दिए है।
रोजगार की तेज हुई गति
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, युवाओं को भारत सरकार में नौकरी देने का अधिकार लगातार तेज गति से चल रहा है। पहले की सरकारों में नौकरी के लिए विज्ञापन जारी होने से लेकर नियुक्ति पत्र देने तक बहुत लंबा समय लग जाता था। इस देरी का फायदा उठाकर उस दौरान रिश्वत का खेल भी जमकर होता था। हमने भारत सरकार में भर्ती की प्रक्रिया को अब पूरी तरह पारदर्शी बना दिया है। इतना ही नहीं, सरकार का बहुत जोर है कि भर्ती प्रक्रिया एक तय समय के भीतर पूरी कर ली जाए। इससे हर युवा को अपनी योग्यता साबित करने का समान अवसर मिलने लगा है।
भारत की बातों पर जोर
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, आज भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। देश में स्टार्टअप्स की संख्या अब 1.25 लाख के आसपास पहुंच रही है। इनमें बड़ी संख्या में स्टार्टअप टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में हैं। इन स्टार्टअप्स से युवाओं के लिए लाखों रोजगार बन रहे हैं। इस बार के बजट में स्टार्टअप को मिलने वाली टैक्स छूट को आगे बढ़ाने का भी ऐलान किया गया है।
Also Read:-
- किसान प्रदर्शन के लिए ट्रैक्टरों में कर रहे खास बदलाव, इस तरह की जा रही तैयारी
- आज से इन दो देशों में चलेगा भारत का UPI, PM मोदी करेंगे लॉन्च