India News(इंडिया न्यूज),Pm Modi: भारत बनाम इंडिया की लड़ाई में पीएम मोदी ने अब पलटवार किया है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत बनाम इंडिया और उदयनिधि के सनातन धर्म विरोधी बयान के मामले में विपक्ष पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि, संविधान देश को भारत कहने की आजादी देता है, मगर विपक्ष को इस पर आपत्ति है। इसी विपक्ष को अपने नेता की सनातन धर्म को नष्ट करने की धमकी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगता।
देश को भारत कहने का अधिकार हमें सविंधान देता है
आगे पीएम मोदी ने बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि, देश को भारत कहने का अधिकार हमें संविधान देता है, मगर क्या यही संविधान किसी को सनातन धर्म को समूल नष्ट करने की धमकी देने का अधिकार देता है? विपक्ष के इस दोहरे मापदंड को देश देख रहा है। ऐसा बयान पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हमें इस मामले में कड़ा प्रतिरोध दर्ज कराते हुए विपक्ष को कठघरे में खड़ा करना चाहिए।
विपक्ष के एतराज पर जताया आश्चर्य
इसके आगे प्रधानमंत्री मोदी ने भारत नाम पर विपक्ष के एतराज पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि, सदियों से देश का नाम भारत है। ऐसे में विपक्ष की आपत्ति समझ से परे है। समझ में नहीं आता कि विपक्ष को भारत पर आपत्ति क्यों है? इंडिया बनाम भारत मामले में अधिकृत मंत्री ही सरकार का पक्ष रखें। प्रधानमंत्री ने सनातन विरोधी वक्तव्य के मामले में सभी मंत्रियों को खुलकर विरोध जताने की न सिर्फ इजाजत दी, बल्कि ऐसा करने का आह्वान भी किया।
ये भी पढ़े
- सीएम शिंदे ने किया ऐलान, ‘निजाम युग के दस्तावेज वाले मराठवाड़ा के मराठों को मिलेगा कुनबी जाति प्रमाण पत्र’
- सचिन या गुलाम हैदर, बच्चे किसे कहते हैं पापा ? सीमा ने किया खुलासा