India News (इंडिया न्यूज), PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली बीजेपी कार्यालय के बहार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज हम सबके प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती का पावन अवसर, एक प्रेरक अवसर हम सबके लिए हमेशा प्राण शक्ति देता आया है।”

बता दें कि साल 1916 में मथुरा में जन्मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज जयंती है। दीनदयाल उपाध्याय  आरएसएस के पदाधिकारी और जनसंघ के संस्थापक रहे है। उन्होंने संघ को हमेशा बढ़ाने का काम किया।

“मेरा भी जीवन रेल की पटरी से जुड़ा रहा”

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बारे में बताते हुए कहा कि “कभी-कभी लगता है कि उनका जीवन भी रेल की पटरी से जुड़ा हुआ था और मेरा भी जीवन रेल की पटरी से जुड़ा रहा है। मैं सुबह उस पवित्र स्थान पर से आज यहां सीधा आया हूं और ये शाम मुझे दिल्ली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में उनकी प्रतिमा का लोकार्ण का अवसर मिला है। ये कितना अद्भुत सुखद सहयोग है। इस पार्क के सामने ही भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय है।”

“विचारों को लेकर हम जी रहे हैं”

उन्होंने आगे कहा कि “मुझे हमेशा एक बात का गर्व होता है कि जिस दीनदयाल जी के विचारों को लेकर हम जी रहे हैं, उनसे प्रेरणा पाकर हम जी रहे हैं, मेरे लिए वो बहुत महान व्यक्तित्व, उनके चरणों में बैठने का सौभाग्य मिलना, यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है।”

पीएम मोदी ने प्रतिमा के बारे में बोलते हुए कहा कि “ये प्रतिमा दीनदयाल जी द्वारा दिए गए एकात्म मानवदर्शन की प्रेरणा बनेगी। ये प्रतिमा हमें हमारे अंत्योदय के संकल्प की याद बार-बार दिलाती रहेगी। ये प्रतिमा इस बात की भी प्रतीक बनेगी कि हमें देश में राजनैतिक सुचिता को हमेशा जीवंत बनाए रखना है। मैं इस अवसर पर उनके चरणों में नमन करता हूं।”

 ये भी पढ़ें-