प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली से पहले केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएंगे, खबरों के मुताबिक पीएम मोदी 22 और 23 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर होंगे सबसे पहले 22 अक्टूबर को पीएम मोदी केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे और इसके बाद 22 अक्टूबर की ही शाम को वे ब्रदीनाथ धाम पहुंच जाएंगे, पीएम मोदी तीर्थ स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे खबरों के अनुसार पीएम मोदी सीमांत क्षेत्र पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मना सकते है।
पीएम बनने के बाद कहां-कहां मनाई दिवाली?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 बाद से सेना की अलग-अलग पोस्ट पर जाकर दिवाली मनाते नजर आते रहे है, पीएम मोदी ने 2016 में हिमाचल प्रदेश के चांगो गांव में दिवाली मनाई थी, इस दौरान जवानों में गजब का साहस नजर आया था और साल 2017 में पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के गुरेज वैली में दिवाली मनाने पहुंचे थे, पीएम मोदी द्वारा सेना के जवानों को संबोधित भी किया गया था।