India News (इंडिया न्यूज), PM Modi In Rajasthan-MP: अगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। इसी सिलसिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी दोनों राज्यों में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

26000 करोड़ से अधिक की परियोजना

पीएम मोदी इन दोनों राज्यों में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, पीएम मोदी सुबह करीब 10.45 बजे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में लगभग 7,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे। वहीं पीएम मोदी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ग्वालियर पहुंचेंगे जहां वह करीब 19,260 करोड़ रुपये की कई विकास पहलों का शिलान्यास करेंगे।

ग्वालियर को पीएम देंगे सौगात

जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी आज को ग्वालियर का दौरा भी करेंगे जहां वे सोमवार को ग्वालियर यात्रा के दौरान 11,895 करोड़ रुपये की लागत वाले दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वहीं, जबलपुर में 12,000 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

पीएम कार्यालय ने दी जानकारी

जिसके बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि, ग्वालियर यात्रा के दौरान पीएम मोदी 1,880 करोड़ रुपये से अधिक की पांच अलग-अलग सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 2.2 लाख से अधिक घरों के लिए गृह प्रवेश समारोह की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा करीब 140 करोड़ रुपये की लागत से पीएम आवास योजना के तहत निर्मित घरों का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़े