India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे और इस दौरान ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की शुरुआत करेंगे। वहीं महाराष्ट्र में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और कुछ की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री गोवा का दौरा करेंगेष जहां पहली बार आयोजित किए जा रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों का वह उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
PMO ने बताया PM का शेड्यूल
पीएमओ ने बताया कि दोपहर करीब 1:00 बजे प्रधानमंत्री शिरडी पहुंचेंगे, जहां वह श्री साईंबाबा समाधि मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे और मंदिर में नए दर्शन कतार परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम निलवंडे बांध का जल पूजन करेंगे और बांध का एक नहर नेटवर्क राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
इसके अलावा शिरडी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में वह स्वास्थ्य, रेल, सड़क और तेल एवं गैस जैसे क्षेत्रों में करीब 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, कुछ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और कुछ अन्य का शिलान्यास करेंगे।
दर्शन कतार परिसर का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री शिरडी में जिस दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन करेंगे, उसकी आधारशिला उन्होंने अक्टूबर, 2018 में रखी थी। प्रधानमंत्री जिस निलवंडे बांध के बाएं किनारे (85 किमी) नहर नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह पानी के पाइप वितरण नेटवर्क की सुविधा प्रदान करके 7 तहसीलों के 182 गांवों को लाभान्वित करेगा। पीएमओ ने कहा कि निलवंडे बांध का विचार पहली बार 1970 में आया था।
इसे करीब 5177 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है। सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की शुरुआत करेंगे। इस योजना से महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान करके लाभान्वित किया जाएगा।
पीएम मोदी अहमदनगर सिविल अस्पताल में आयुष अस्पताल सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम अहमदनगर सिविल अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग की आधारशिला रखेंगे।
गोवा जाएंगे पीएम मोदी
गोवा में पीएम मडगांव स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। वह खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय खेल पहली बार गोवा में आयोजित किए जा रहे हैं। बता दें कि खेलों का आयोजन 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक किया जाएगा। जिसमें देश भर से 10,000 से अधिक एथलीट 28 स्थानों पर 43 से अधिक खेल विधाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
ये भी पढ़े
- India-Canada Issue: भारत ने कनाडा के नागरिकों को दी राहत, अब इन लोगों को मिलेगा वीजा
- Himachal News: हिमाचल में युवाओं और महिलाओं को कांग्रेस ने दी…ु