PM Modi Programme Through Video Conferencing
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
PM Modi Programme Through Video Conferencing प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के अदालज में श्री अन्नपूणार्धाम ट्रस्ट के छात्रावास व शिक्षा परिसर का शुभारंभ किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस अवसर पर पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित किया। श्री अन्नपूणार्धाम ट्रस्ट के शिक्षा परिसर और छात्रावास में 600 विद्यार्थियों के रहने व भोजन वगैरह की व्यवस्था है। इसके अलावा इसमें 150 कमरे हैं। यहां यूपीएससी और जीपीएससी, एग्जाम के लिए ई-लाइब्रेरी, प्रशिक्षण केंद्र, खेल व सम्मेलन व टीवी कक्ष के अलावा छात्रों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं भी हैं।
हीरामनी आरोग्य धाम में एक बार में 14 लोग करा सकेंगे डायलिसिस
प्रधानमंत्री जनसहायक ट्रस्ट के हीरामनी आरोग्यधाम का भूमिपूजन भी करेंगे। हीरामनी आरोग्य धाम जनसहायक ट्रस्ट की ओर से विकसित किया जा रहा है। इसमें एक बार में चौदह लोग डायलिसिस करा सकेंगे। इसमें 24 घंटे रक्त की आपूर्ति की सुविधा होगी। इसके साथ ही ब्लड बैंक, 24 घंटे संचालन में रहने वाला मेडिकल स्टोर, आधुनिक परीक्षण प्रयोगशाला और स्वास्थ्य जांच के लिए शीर्ष श्रेणी के उपकरण सहित नवीनतम चिकित्सा सुविधाएं होंगी।
आयुर्वेद व योग चिकित्सा के लिए डे-केयर सेंटर भी होगा
हीरामनी आरोग्य धाम (Hiramani Arogya Dham) में होम्योपैथी, एक्यूपंक्चर, आयुर्वेद, व योग चिकित्सा आदि के लिए आधुनिक सुविधाओं वाला एक डे-केयर सेंटर भी होगा। यहां प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, तकनीशियन प्रशिक्षण और डॉक्टर प्रशिक्षण की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube