India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Raipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे में हैं। इस दौरान पीएम यहां विजय संकल्प महारैली का आयोजन कर रहे हैं। वहीं, आज सुबह पीएम मोदी की रैली में शामिल होने जा रहे समर्थकों की बस बिलासपुर के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई और कुछ लोग घायल हो गए।

इस दुर्घटना पर पीएम मोदी ने जनसभा में अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मुझे पता चला कि आज सुबह यहां रैली में आ रहे छत्तीसगढ़ के तीन लोगों की एक बस दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। जिन लोगों का निधन हुआ है मैं उनको श्रद्धांजलि देता हूं और जो घायल हुए हैं उनके इलाज के लिए हर संभव मदद की जा रही है। जो लोग अस्पताल में हैं मैं उनके जल्द ठीक होने की कमना करता हूं।

काग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने विजय महासंकल महारैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा,’ छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है। ये कांग्रेस का पंजा है ये लोग आपका हक छीन रहे हैं। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से 36 वादे जो किए थे उन में से एक राज्य में शराब बंदी लागू की जाएगी। लेकिन अब 5 साल होने को है और सच्चाई ये है कि कांग्रेस ने यहां पर हज़ारों करोड़ों रुपए का शराब घोटाला जरूर कर दिया है।’

Also Read: