PM Modi Rally in Himachal: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार, 5 नवंबर को हिमाचल प्रदेश पर रहेंगे। यहां पर पीएम मोदी दो जगहों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। शेड्यूल के अनुसार, दोपहर 1 बजे पीएम मोदी मंडीजिले के सुंदरनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद वह 3 बजे सोलन में रैली संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का आज हिमाचल में एक दिवसीय दौरा है। इसके अलावा वह पंजाब में डेरा ब्यास पहुंचेंगे। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर दोनों राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर की गई तैयारियों का शुक्रवार को जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पीएम की रैली ऐतिहासिक होगी। इसके अलावा प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिलेगा, जनता परंपरा बदलेगी और भारतीय जनता पार्टी को फिर से सत्ता सौंपेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी सुंदरनगर के जवाहर पार्क में रैली की थी। उस वक्त जिले की 10 सीटों में से 9 सीटें भाजपा को मिली थीं। पीएम मोदी आज डेढ़ महीने के अंदर चौथी बार हिमाचल प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने 24 सितंबर को वर्चुअल रैली के जरिए मंडी में सभा को संबोधित किया था। जिसके बाद पीएम ने बिलासपुर और कुल्लू में 5 अक्टूबर को रैली की थी।
Also Read: आज डेरा ब्यास मुखी से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, किसानों ने किया पुतला फूंकने का एलान
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक सीमा के पास एक…
India News(इंडिया न्यूज) MPPSC Exam 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा…
India News(इंडिया न्यूज) Operation Chakarvyuh: वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशन में चल…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले की शोभा हैं,यहां सेक्टर 20 में मौजूद सनातन…
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में छात्र…
India News(इंडिया न्यूज)Kisan News UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों…