India News(इंडिया न्यूज),Kargil Diwas: आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ है। पीएम मोदी सभी वीरों, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति इस दिन दी थी, को नमन करने और श्रद्धांजलि देने के लिए द्रास पहुंचे हैं। पीएम मोदी द्रास पहुंच चुके हैं और आगे का समारोह शुरू होने को है। बता दें कि पाकिस्तान और भारत के बीच हुए इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया था लेकिन भारत माता के बहुत से वीर सपूतों को इसके बदले अपने प्राण गंवाने पड़े थे। आइए इस खबर में हम आपको देते हैं पल-पल की अपडेट्स।
पीएम मोदी पहुंचे द्रास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर कारगिल का दौरा करेंगे। कारगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ पर लद्दाख की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी उन वीरों को श्रद्धांजलि देंगे जिन्होंने कर्तव्य की राह में सर्वोच्च बलिदान दिया। प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कारगिल युद्ध स्मारक जाएंगे। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर सुरक्षा उद्देश्यों के अनुसार पूरी व्यवस्था की गई है। बता दें कि वो द्रास पहुंच चुके हैं।
Defamation Case: राहुल गांधी मानहानि केस में आज एमपी-एमएलए कोर्ट में होंगे पेश, जानें क्या था मामला