इंडिया न्यूज़ (PM Modi did 11 kilometer roadshow in Belagavi) पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दौरे पर हैं इस दौरान उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के जन्मदिन के उपलक्ष में शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है। जिसके बाद पीएम मोदी के रोड शो के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
- 11 किलोमीटर का था पीएम रोड शो
- हर क्षेत्र में विकास हो रहा है- पीएम मोदी
11 किलोमीटर का था पीएम रोड शो
पीएम मोदी का रोड शो करीब 11 किलोमीटर का था। दरअसल, कर्नाटक में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में पीएम मोदी का रोड शो बीजेपी के लिए एक अच्छा वोट बैंक बना सकता है। यहीं उन्होंने पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त भी भरी है।
ये भी पढ़ें- PM Modi: आज पीएम मोदी करेंगे कर्नाटक का दौरा, किसानों को देंगे करोड़ों की सौगात
शिवमोगा हवाई अड्डा का उद्घाटन कर पीएम मोदी बोले, ये एयरपोर्ट बेहद भव्य और सुंदर है। इस एयरपोर्ट पर कर्नाटक की परंपरा और तकनीक का मेल देखा जा सकता है। पीएम ने एयरपोर्ट की खूबियां बताते हुए कहा, ये सिर्फ एक हवाई अड्डा नहीं है। ये इस क्षेत्र के युवाओं के सपनों की एक नई यात्रा का अभियान है, आज शिवमोग्गा को अपना एयरपोर्ट मिला है जिसकी लंबे समय से मांग थी वो आज पूरी हुई है।
हर क्षेत्र में विकास हो रहा है- पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार में कर्नाटक के विकास में तेजी आई है। कर्नाटक में तेजी से विकास हो रहा है बीते कुछ सालों में कर्नाटका का विकास अभिवृत्ति के पथ पर चल चुका है, हर क्षेत्र में विकास हो रहा है।
ये भी पढ़ें- PM Modi: शिवमोगा एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद बोले पीएम मोदी जानें क्या कुछ कहा