PM Modi Said On the Budget
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
PM Modi Said On the Budget पीएम मोदी ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बजट और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि आज दूश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व महामारी से जूझ रहा है। आज के इस कोरोना दौर में सबके सामने अनेक चुनौतियां खड़ी हैं। लेकिन यह समय टर्निंग प्वाइंट का भी है। यह भी सत्य है कि आने वाला समय भी वैसे नहीं होगा जो कोविड के आने से पहले था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें आत्ममंथन करने की जरूरत है।
खेत में सोलर पैनल लगाने के लिए दी जा रही है मदद PM Modi Said On the Budget
हम खाद्य तेलों के लिए जो राशि विदेशों को देते हैं उसे रोकना होगा और अपने ही देश में इसका उत्पादन करना होगा। जिसका लाभ किसानों को मिले। इसके लिए विशेष योजनाएं तैयार की जा रही हैं। अन्नदाता को ही ऊजार्दाता बनाने को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। किसानों को खेत में ही सोलर पैनल लगाने के लिए मदद दी जा रही है। पीएम ने कहा कि आधुनिक समय में खेती भी आधुनिक रंग में रंगे तो किसान खुशहाल होगा। इसके लिए गत वर्ष के बजट में हमने किसान रेल और किसान उड़ान की सुविधा सुनिश्चित की थी, अब किसान ड्रोन, किसान का नया साथी बनेगा इस तकनीक से किसान को मदद तो मिलेगी ही, वहीं उत्पादन का रियल टाइम डेटा भी हासिल हो सकेगा।
बजट बुनियादी ढांचे को मजबूती देने वाला PM Modi Said On the Budget
पीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि निर्मला सीतारमण ने आगामी 25 वर्षों को ध्यान में रखते हुए बजट जारी किया है। इस बजट से 25 साल के विकास की बुनियाद रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि बजट में काफी बारीकियां होती हैं और सदन में ये सब बोलना किसी के लिए भी संभव नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि ये समय नए संकल्पों का है। समय की मांग है कि भारत आत्मिनिर्भर बने और आत्मनिर्भर भारत की नींव पर ही आधुनिक भारत का निर्माण हो सकता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अपने बयान में यह भी कहा कि हमने महिलाओं के नाम घर किए, झोंपड़पट्टी में रहने वाले लोगों को आवास दिया। यही नहीं आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि में भी वृद्धि की गई है।
Read More: Budget 2022 वित्त मंत्री ने कहा शिक्षा व रोजगार को देंगे बढ़ावा
Connect With Us : Twitter Facebook