India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi, दिल्ली: तीन देशों की अपनी यात्रा के समापन प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के कई नेताओं ने स्वागत किया। पीएम मोदी ने अपने स्वागत में जुटी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोगों ने मुझसे पूछा कि मैंने दुनिया को वैक्सीन क्यों दी? मैं कहना चाहता हूं कि यह बुद्ध, गांधी की धरती है। हम अपने दुश्मनों की भी परवाह करते हैं.. आज दुनिया जानना चाहती है कि भारत क्या सोच रहा है।”
पीएम ने कहा “जब मैं अपने देश की संस्कृति के बारे में बात करता हूं, तो मैं दुनिया की आंखों में देखता हूं। यह विश्वास इसलिए आया है क्योंकि आपने देश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई है। जो लोग यहां आए हैं, वे भारत से प्यार करने वाले लोग हैं।”
पीएम मोदी ने आगे पापुआ न्यू गिनी में ‘थिरुक्कुरल’ किताब के टोक पिसिन अनुवाद के विमोचन का जिक्र करते हुए कहा, “तमिल भाषा हमारी भाषा है। यह हर भारतीय की भाषा है। यह दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है। मैं पापुआ न्यू गिनी में ‘थिरुक्कुरल’ पुस्तक के टोक पिसिन अनुवाद को जारी करने का अवसर मिला।”
ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमलो का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि भारत की संस्कृति और महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी की मानसिकता में न डूबें, हिम्मत से बोलें। दुनिया सुनने को आतुर है। दुनिया मुझसे सहमत है जब मैं कहता हूं कि हमारे तीर्थ स्थलों पर हमला स्वीकार्य नहीं है।
सिडनी के कार्यक्रम में बारें में पीएम ने कहा, “सिडनी में भारतीय प्रवासी कार्यक्रम में न केवल ऑस्ट्रेलियाई पीएम बल्कि पूर्व पीएम, विपक्षी दलों के सांसदों और सत्तारूढ़ दल ने भी भाग लिया। यह लोकतंत्र की ताकत है। इन सभी ने मिलकर भारतीय समुदाय के इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।” पीएम मोदी तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने और कम से कम 50 कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद भारत लौटे है।
यह भी पढ़े-
Kashmir Snowfall: कश्मीर के गांदरबल के गुंड इलाके में काफी बर्फबारी हो रही है। सड़कों…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Forecast: बिहार में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव…
Mahabharat Stories: महाभारत का युद्ध अन्याय पर न्याय की जीत माना जाता है। कुरुक्षेत्र की…
India News (इंडिया न्यूज),CG Weather News: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। प्रदेश…
Manmohan Singh Funeral Updates: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News:मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश…