इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
PM Modi Security Breach Case: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार यानि आज, 5 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा चूक के संबंध में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया। अब सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में यह कमेटी मामले की जांच करेगी। बता दें कि इस जांच कमेटी में चंडीगढ़ डीजीपी, एनआईए के आईजी, पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, एडीजीपी पंजाब शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब व केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई कमेटियों को अपनी-अपनी जांच रोकने का आदेश दिया है।
जस्टिस इंदु मल्होत्रा को दस्तावेज उपलब्ध कराने का आदेश (PM Modi Security Breach Case)
वहीं कोर्ट ने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को कहा है कि वह जांच कमेटी की अध्यक्षा जस्टिस इंदु मल्होत्रा को पीएम की सुरक्षा से जुड़े सभी दस्तावेज तुरंत उपलब्ध कराएं।
पहले की गठित कमेटी पर नहीं था केंद्र और पंजाब को भरोसा (PM Modi Security Breach Case)
पीएम सुरक्षा चूक मामले में केंद्र और पंजाब सरकार की ओर से पहले अलग-अलग कमेटी का गठन किया गया था, लेकिन एक-दूसरे की गठित कमेटी पर दोनों को भरोसा नहीं था। जिसके बाद अब मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोनों कमेटियों पर रोक लगाते हुए अब अपनी तरफ से एक कमेटी गठित करने का फैसला लिया।
PM Modi Security Breach Case
Also Read : Finance Ministry Statement 15 मार्च तक भर सकेंगे इनकम टैक्स रिटर्न
Connect With Us : Twitter | Facebook