India News (इंडिया न्यूज),PM Modi Security Lapse Case: 5 जनवरी 2022 को पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुए चूक के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। सुरक्षा चूक से जुड़े मामले में 7 पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है। बठिंडा एसपी गुरबिंदर सिंह, डीएसपी परसन सिंह, डीएसपी जगदीश कुमार, इंस्पेक्टर तेजिंदर सिंह, इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह और एएसआई राकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि साल 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के क्रम में पीएम मोदी 5 फरवरी 2022 को फिरोजपुर के दौरे पर थे। इसी दौरे के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। दरअसल, मौसम खराब होने के चलते पीएम मोदी सड़क मार्ग से जा रहे
थे। इसी बीच सड़क पर किसानों ने जाम लगा दिया था।

20 मिनट तक रुका था काफिला

प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाए गए जाम के कारण पीएम मोदी का काफिले को फिरोजपुर के प्यारे आणा फ्लाईओवर पर रोकना पड़ा था। पीएम मोदी का काफिला फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक रुका रहा था। इसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीएम के काफिले को फिरोजपुर जाने की बजाय वापस यू-टर्न करवा दिया गया। आपको बताते चलें, जिस जगह पर पीएम का काफिला रुका रहा था उसे आतंकियों के साथ-साथ हेरोइन तस्करों का गढ़ माना जाता है।

जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई थी कमेटी

पीएम मोदी की सुरक्षा में हुए इस चूक की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी का गठन किया था। जांच पूरी होने के बाद कमेटी ने पंजाब के तत्कालीन मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को दोषी करार दिया था। कमेटी ने अगस्त 2022 में सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपा था। इसके बाद सितंबर 2022 में केंद्र सरकार की ओर से इस मामले में सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पंजाब सरकार को पत्र लिखा था। इसके बाद पंजाब पुलिस की ओर ये यह कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ेंः-