India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi US Visit, नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिकी में हैं। जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने यूएन में योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। जिसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। पीएम मोदी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने राजकीय रात्रिभोज होस्ट किया। दोनों ही नेता इस दौरान एक दूसरे के साथ काफी सहज दिखाई दिए। पीएम मोदी ने अब जो बाइडेन के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों साथ में दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में जो बाइडेन ने पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखा हुआ है।
पीएम मोदी ने जो बाइडेन के साथ शेयर की तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, “राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ आज की बातचीत व्यापक और सार्थक रही। भारत अपने प्लैनेट को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ काम करना जारी रखेगा।”
दोनों देशों को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन के साथ मुलाकात के बाद कहा, भारत-अमेरिका के बीच गठजोड़ की असीमित संभावनाएं हैं। साथ ही दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में दोनों देश वैश्विक शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा, अमेरिका और भारत के संबंधों और समग्र वैश्चिक सामरिक गठजोड़ में अब नया अध्याय जुड़ गया है।
हमने अंतरिक्ष सहयोग में नया कदम बढ़ाया- PM मोदी
पीएम मोदी ने भारत के अर्टेमिस संधि में शामिल होने के एलान के बाद कहा, “हमने अंतरिक्ष सहयोग में नया कदम आगे बढ़ाया है। हमने राष्ट्रपति बाइडेन के साथ कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। भारत-अमेरिका का व्यापार और निवेश साझेदारी, दोनों देशों के लिए ही नहीं, बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है और आज अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा कारोबारी सहयोगी है।”
Also Read: विपक्षी दलों की बैठक के बीच BJP का पोस्टर वार, राहुल गांधी को बताया ‘रीयल लाइफ देवदास’