India News (इंडिया न्यूज), PM Modi SPG Commando Mahakumbh Video: महाकुंभ जब से शुरु हुआ है, तब से कई दिलचस्प वीडियोज और तस्वीरें सामने आ रही हैं। कई बाबा और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स वायरल हुए लेकिन हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो वाकई दिल खुश करने वाला है। ये वीडियो तब का है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज आए थे। उस दौरान पीएम की सिक्योरिटी में लगे एसपीजी सिक्योरिटी कमांडोज पूरी सख्ती से ड्यूटी निभाते दिखे। हालांकि, संगम के बीचों-बीच आते ही उनके अंदर का सनातनी जाग गया और चुपके से उन्होंने भी पुण्य कर ही लिया।
इस वीडियो में दिख रहा है कि एक छोटी नाव में SPG कमांडोज भरकर संगम के बीचों-बीच से गुजर रहे हैं और उनका मन पवित्र नदी में डुबकी लगाने को ललचा रहा है लेकिन ड्यूटी पर वो ऐसा कर नहीं सकते हैं। तभी उन्हें नाविक कुछ इशारा करता है और एक कमांडो झुकर हाथों में संगम का जल भर लेता है और अपने सहकर्मियों पर आचमन कर देता है। इस वीडियो से जाहिर है कि महाकुंभ के अद्भुत माहौल में सख्ती से ड्यूटी निभाते SPG कमांडोज के भी अंदर का सनातनी जाग गया। यहां देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो-
बता दें कि SPG देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी विशेष फोर्स है। इस फोर्स में कमांडोज का एक ही लक्ष्य होता है…हर हाल में पीएम के चारों तरफ मुस्तैद सिक्योरिटी रखा। Special Protection Group काले सूट-बूट में दिखाई देते हैं और इनके पास आधुनिक हथियार होते हैं। आम तौर पर इन कमांडोज को कोई हिला भी नहीं पाता लेकिन सनातनी माहौल में उन्होंने भी चुपके से पुण्य में हिस्सा ले लिया।