India News (इंडिया न्यूज), PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को काशी यानी वाराणसी दौरे पर थे। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमूल बनास डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया। वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को उन महिलाओं से बातचीत की, जिन्हें सरकार की ओर से गिर गायें दी गई हैं। गिर गाय के लाभार्थियों ने पीएम मोदी को बताया कि गाय मिलने के बाद उनके जीवन में क्या बदलाव आए हैं।

गिर गाय से बदला महिलाओं का जीवन

पीएम मोदी ने अपने एक्स पर महिलाओं के संग संवाद का एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो के साथ पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि, “नारीशक्ति का सशक्तिकरण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बाबा विश्वनाथ की नगरी में माताओं और बहनों से यह जानकर बेहद संतोष हुआ कि गिर गाय मिलने से उनके जीवन में काफी बदलाव आया है।”

‘गाय से परिवार की परेशानी भी दूर हो गई’

पीएम के साथ हुए चर्चाओं के बीच एक लाभार्थी ने बताया कि, गिर गाय के द्वारा उठाया गया कदम उसके लिए बहुत शुभ है, 14 साल बाद उसके घर में एक बछड़ा हुआ, जिसे वह प्यार से हनीबनी कहती है। एक और लाभार्थी ने बताया कि गाय मिलने के बाद उनकी और उनके परिवार की परेशानी भी दूर हो गई है। गाय मिलने के बाद महिलाओं की जिंदगी में आए बदलाव के बारे में सुनकर पीएम मोदी काफी खुश हुए।