• यूक्रेन की स्थिति पर भारत के लंबे समय से चले आ रहे रुख को दोहराया

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बात की। एक रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान उन्होंने यूक्रेन की स्थिति पर भारत के लंबे समय से चले आ रहे रुख को दोहराया। मोदी ने कूटनीति और वार्ता से मसले के समाधान का समर्थन किया। रूस-यूक्रेन जंग के बीच पहले भी मोदी ने पुतिन से फोन पर बात कर चुके हैं। गौरतलब है कि रूस व युक्रेन के बीच इस साल 24 फरवरी से युद्ध चल रहा है। पीएम यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी बात कर चुके हैं। उन्होंने दोनों देशों से बातचीत के जरिए मसले का हल निकालने की अपील की थी।

खाद्य बाजारों और अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा की स्थिति पर भी हुई चर्चा

मोदी और पुतिन के बीच खाद्य बाजारों और अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा के हालात सहित अन्य कई वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यूक्रेन में मौजूदा हालात के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने पुतिन से बात की और कूटनीति के पक्ष में भारत के लंबे समय से चले आ रहे स्टैंड को दोहराया। एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व वैश्विक मुद्दों पर नियमित परामर्श जारी रखने पर भी सहमति व्यक्त की।

पुतिन की यात्रा के दौरान लिए निर्णयों के कार्यान्वयन की समीक्षा की

्रपीएमओ के अनुसार फोन पर बातचीत में दिसंबर 2021 में पुतिन की भारत यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की गई। दोनों नेताओं विशेष तौर पर उर्वरकों, कृषि वस्तुओं और फार्मा उत्पादों में द्विपक्षीय व्यापार को कैसे औा प्रोत्साहित किया जा सकता है, इस पर चर्चा की।

रूस के ताजा हमले में यूक्रेन के 18 लोगों की मौत

रूसी सेना अब तक लगातार यूक्रेन पर हमले कर रही है। उसकी सेना ने शुक्रवार को यूक्रेन में ओडेसा के काला सागर बंदरगाह के पास मिसाइलों की बारिश कर एक अपार्टमेंट की इमारत व एक रिसॉर्ट को धराशाई कर दिया। इस हमले में यूक्रेन के 18 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं द्वारा जारी तस्वीरों में दिखाया गया है कि यूक्रेन के दमकलकर्मी इमारत के मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश कर रही है। रूस ने यूक्रेन पर इस साल 24 फरवरी को आक्रमण किया था। इसके बाद से वहां बड़े पैमाने पर तबाही हुई है।

ये भी पढ़े : दक्षिण पश्चिम मानसून ने उत्तर भारत के लोगों को भीषण गर्मी से दी राहत

ये भी पढ़े : टीवी पर देश से माफी मांगें नूपुर शर्मा : सुप्रीम कोर्ट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube