इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बात की। एक रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान उन्होंने यूक्रेन की स्थिति पर भारत के लंबे समय से चले आ रहे रुख को दोहराया। मोदी ने कूटनीति और वार्ता से मसले के समाधान का समर्थन किया। रूस-यूक्रेन जंग के बीच पहले भी मोदी ने पुतिन से फोन पर बात कर चुके हैं। गौरतलब है कि रूस व युक्रेन के बीच इस साल 24 फरवरी से युद्ध चल रहा है। पीएम यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी बात कर चुके हैं। उन्होंने दोनों देशों से बातचीत के जरिए मसले का हल निकालने की अपील की थी।
मोदी और पुतिन के बीच खाद्य बाजारों और अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा के हालात सहित अन्य कई वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यूक्रेन में मौजूदा हालात के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने पुतिन से बात की और कूटनीति के पक्ष में भारत के लंबे समय से चले आ रहे स्टैंड को दोहराया। एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व वैश्विक मुद्दों पर नियमित परामर्श जारी रखने पर भी सहमति व्यक्त की।
्रपीएमओ के अनुसार फोन पर बातचीत में दिसंबर 2021 में पुतिन की भारत यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की गई। दोनों नेताओं विशेष तौर पर उर्वरकों, कृषि वस्तुओं और फार्मा उत्पादों में द्विपक्षीय व्यापार को कैसे औा प्रोत्साहित किया जा सकता है, इस पर चर्चा की।
रूसी सेना अब तक लगातार यूक्रेन पर हमले कर रही है। उसकी सेना ने शुक्रवार को यूक्रेन में ओडेसा के काला सागर बंदरगाह के पास मिसाइलों की बारिश कर एक अपार्टमेंट की इमारत व एक रिसॉर्ट को धराशाई कर दिया। इस हमले में यूक्रेन के 18 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं द्वारा जारी तस्वीरों में दिखाया गया है कि यूक्रेन के दमकलकर्मी इमारत के मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश कर रही है। रूस ने यूक्रेन पर इस साल 24 फरवरी को आक्रमण किया था। इसके बाद से वहां बड़े पैमाने पर तबाही हुई है।
ये भी पढ़े : दक्षिण पश्चिम मानसून ने उत्तर भारत के लोगों को भीषण गर्मी से दी राहत
ये भी पढ़े : टीवी पर देश से माफी मांगें नूपुर शर्मा : सुप्रीम कोर्ट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई…
India News (इंडिया न्यूज),A historic partnership between GMR Sports and Rugby India: भारत के खेल…
India News (इंडिया न्यूज)himachal News: मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत के द्वारा मनाली…
Israel Hezbollah War: इजरायल के रक्षा मंत्री ने हिजबुल्लाह को दो टूक धमकी दी है…
India News (इंडिया न्यूज),Yogi adityanath: महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज पहुंचे…
India News (इंडिया न्यूज),Jaya Prada:फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ मुरादाबाद की…