India News (इंडिया न्यूज़), FTA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अचानक ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर चल रही बातचीत में हुई प्रगति का स्वागत किया, जिसका फायदा दोनों देशों को है। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन की दिशा में काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। एफटीए समझौते को लेकर 14वें दौर की वार्ता जनवरी में हुई थी। इस दौरान दोनों देशों ने प्रगति की उम्मीद जताई थी।
भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, टेलीफोन पर बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस दौरान दोनों नेताओं ने ‘रोडमैप 2030’ के तहत व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, उभरती प्रौद्योगिकियों समेत कई अन्य क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष जताया।
दोनों नेताओं ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को शीघ्र अंतिम रूप देने की दिशा में प्रगति का स्वागत किया। इसके अलावा दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया। आपको बता दें कि भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए पर बातचीत के बाद इससे दोनों देशों को फायदा होगा। एफटीए दोनों देशों के बीच रोजगार पैदा करने वाले क्षेत्रों में निर्यात को बढ़ावा दे सकता है।
यह भी पढ़ेंः-
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…