India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Elections 2024, नई दिल्ली: देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक्टिव मोड पर आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी कड़ी में बीते दिन सोमवार, 31 जुलाई को NDA के सांसदों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सांसदों को जीत का मंत्र दिया। इसके साथ ही चुनावों से जुड़े हुए कई मुद्दों पर चर्चा की। NDA सांसदों की ये मीटिंग 10 अगस्त तक चलेंगी।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा, “हमने एनडीए स्वार्थ की नहीं बल्कि त्याग की भावना से बनाया। नहीं तो पंजाब में अच्छे विधायकों की संख्या के बावजूद हमने डिप्टी सीएम नहीं बनाया। वहीं, बिहार में ज्यादा विधायक हमारे थे इसके बाद भी नीतीश कुमार को सीएम बनाया था।” उन्होंने कहा, कहा, “छोटी छोटी घटनाएं बड़ा बदलाव या माहौल बदल सकती हैं।”
पीएम मोदी ने उत्तराखंड की बुजुर्ग महिला के वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए कहा, “सूबे में जीत और गेम चेंजर के तौर पर उस वीडियो ने भूमिका निभाई।” प्रधानमंत्री मोदी ने आगे बताया कि “उस वीडियो में एक उत्तराखंड की बुजुर्ग महिला ने कहा था कि मेरे बेटे मेरा ध्यान नहीं रखते लेकिन दिल्ली में मेरा एक बेटा बैठा जो मेरा ध्यान रखता है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से कहा, “ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा अपने, केंद्र और राज्य सरकार के कामों का प्रचार प्रसार करें।” सांसदों को निर्देश देके हुए उन्होंने कहा कि अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव और कस्बों में वह प्रवास करें। इसके साथ ही लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनें। पीएम मोदी ने इस बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन पर भी निशाना साधा। यूपीए का नाम बदलकर ‘INDIA’ करने पर कहा, “इससे उनके पुराने कार्यकाल के पाप नहीं छुपेंगे।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…
Israel-Hamas War:गाजा युद्ध के 14 महीने बाद भी गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं।…
India News (इंडिया न्यूज),PM Modi:रविवार को पीएम मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर…
Allu Arjun: उस्मानिया विश्वविद्यालय के कई सदस्यों ने रविवार (22 दिसंबर, 2024) को हैदराबाद में…
India News (इंडिया न्यूज़),Yogi Adityanath Followers: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म…
India News (इंडिया न्यूज), Vinay Saxena Vs Atishi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों…