India News(इंडिया न्यूज),Pm Modi Telangana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे। जिस दौरान पीएम मोदी महबूबनगर और निजामाबाद में 21,566 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, पीएम मोदी महबूबनगर यात्रा के दौरान 13,545 करोड़ रुपये, जबकि निजामाबाद में 8,021 करोड़ रुपये की सड़क, रेल, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में परियोजनाओं का शुभारंभ एवं शिलान्यास करने वाले है।

पीएम कार्यालय ने दी जानकारी

(Pm modi telangana visit)

पीएम मोदी के इस दौरे के बारे में जानकारी देते हुए पीएम कार्यालय ने कहा कि, प्रधानमंत्री रविवार दोपहर करीब 2:15 बजे महबूबनगर जिला पहुंचेंगे। यहां वे एक कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद-रायचूर-हैदराबाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री 500 करोड़ की लागत से निर्मित 37 किमी लंबी जैकलेयर-कृष्णा नई रेलवे लाइन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

ये भी पढ़े