इंडिया न्यूज़, PM Modi To Attend SCO Meeting : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों की शिखर बैठक में भाग लेने गुरुवार शाम को उज़्बेकिस्तान के समरकंद के लिए रवाना होने वाले हैं। एससीओ की बैठक में आतंकवाद, क्षेत्रीय सुरक्षा, कनेक्टिविटी और व्यापार एवं निवेश इत्यादि विषयों पर चर्चा की जाएगा।
पीएम मोदी की एक दिवसीय विदेशी यात्रा की गुरुवार को प्रेस को जानकारी देते हुए विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्ज़ीयोयेव के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री आज शाम समरकंद की 24 घंटों की यात्रा पर जा रहे हैं। जहां वह एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22 वीं बैठक में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री एससीओ की शिखर बैठक में बहुत कम समय ठहरेंगे। वह आज देर रात समरकंद पहुंचेंगे और कल सुबह शिखर बैठक में शामिल होंगे। बैठक दो सत्र होगी। एक सत्र सदस्यों के लिए बंद कमरे में होगा,जबिक दूसरा विस्तारित सत्र होगा, जिसमें पर्यवेक्षक एवं विशेष आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
क्वात्रा ने कहा कि इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक के अलावा कुछ अन्य नेताओं के साथ मुलाकात होगी। इसके पश्चात वह कल रात ही वापस भारत लौट आएंगे। एससीओ शिखर बैठक में प्रधानमंत्री का भाग लेना यह दर्शाता है कि भारत इस संगठन और इसके मकसद को कितना महत्व देता है।
हम अपेक्षा करते हैं कि शिखर बैठक में प्रासंगिक क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, एससीओ में सुधार एवं विस्तार, क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति, परस्पर सहयोग तथा कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने एवं कारोबार को बढ़ावा देने के बारे में रचनात्मक चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि इस शिखर बैठक में अंतरराष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन कॉरीडोर (आईएनएसटीसी) और अश्गाबात समझौते के बारे में चर्चा होने की उम्मीद है। आतंकवाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि एससीओ के सदस्य देशों में आतंकवाद की चुनौतियों को लेकर गहरी समझ है। इससे निपटने के लिए सभी सदस्य देशों को एक साथ आने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई कमी, 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचा
ये भी पढ़ें : 22 सितम्बर से बंद हो जाएगा ये बैंक, फटाफट निकाल लें अपनी रकम
ये भी पढ़ें : आफर लेटर लेने के बाद ज्वाइनिंग से किया मना, इस कंपनी के को-फाउंडर को आया गुस्सा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Sara Murder Case: आज के समय कई लोग हैवानियत की हदें पार कर जाते हैं।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज ग्रेडेड…
Weird News: नहाते या शावर लेते समय पेशाब करना एक ऐसा विषय है जिसके बारे…
India News (इंडिया न्यूज़),Anupgarh Road Accident: राजस्थान के अनूपगढ़ से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर…
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah News: बिहार के बेतिया में स्थित नरकटियागंज के एक निजी…
Barack Obama House: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अभी भी सुर्खियों में बने रहते…