इंडिया न्यूज, थिम्पू:
PM Modi to Get Bhutan Highest Civilian Honor : भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें बेहद खुशी हुई कि ‘सर्वोच्च असैन्य अलंकरण ‘आर्डर आफ द द्रूक ग्यालपो’ के पीएम नरेंद्र मोदी को चुना गया है।
इससे पहले भी पीएम कईं देशों से सर्वोच्च नागरिक का सम्मान पा चुके हैं। सऊदी अरब ने साल 2016 में पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया था। यूएई के किंग अब्दुल अजीज शाह ने पीएम मोदी को उन्हें यह सम्मान दिया।
पीएम नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिल चुका है। उन्हें यह सम्मान साल 2019 में दिया गया। यूएई के संस्थापक पिता शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के नाम पर यह देश हर साल आर्डर आफ जायद सम्मान देता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साल 2016 में अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान अमीर अमानुल्ला खान अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री मोदी को पिछले साल ही अमेरिकी सशस्त्र बलों का ‘लीजन आफ मेरिट बाय द यूएस गवर्नमेंट’ पुरस्कार मिला है। वहीं इसी के साथ रूस भी अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘आर्डर आफ सेंट एंड्रयू’ पुरस्कार से 2019 में पीएम मोदी को सम्मानित किया था। मालदीव ने भी 2019 में ही पीएम मोदी को निशान इज्जुद्दीन अवॉर्ड से नवाजा था। यह पुरस्कार मालदीव की ओर से विदेशी नागरिक को दिया जाने वाला ये सर्वोच्च सम्मान है।
Also Read : BJP alliance with Captain Amarinders Party पंजाब में भाजपा का कैप्टन अमरिंदर से गठबंधन
India News (इंडिया न्यूज),filmmaker Shyam Benegal passed away: मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल अब इस…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…