इंडिया न्यूज़(PM Narendra Modi will deposit Rs 16,800 crore in the bank accounts of farmers) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पीएम-किसान निधि के अंतर्गत देशभर के आठ करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 16,800 करोड़ रुपये जमा कराएंगे। मोदी कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित समारोह में पीएम-किसान निधि की 13वीं किस्त भरेंगे।
-
किसानों को मिलेगी 13वीं किस्त
-
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री होंगे मौजूद
किसानों को मिलेगी 13वीं किस्त
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 13वीं किस्त जारी करने वाले है। इस किस्त के तहत किसानों को 2000 रुपये मिलेंगे। भारतीय रेलवे और जल जीवन मिशन के संयोजन में पीएम-किसान की 13वीं किस्त कर्नाटक के बेलगावी में जारी की जाएगी।
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री होंगे मौजूद
इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव, मनोज आहूजा उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम-किसान और जल जीवन मिशन के लाभार्थियों सहित एक लाख से अधिक लोगों की प्रभावशाली उपस्थिति का अनुमान है। योजना के तहत 11वीं और 12वीं किस्त पिछले साल मई और अक्तूबर में दी गई थी।
ये भी पढ़ें- Godhra History: 21 साल पहले 27 फरवरी को हुआ था गोधरा कांड, ट्रेन में जल गए थे 59 कारसेवक