India News (इंडिया न्यूज),PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘विकास भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे।

इन राज्यों में शुरू होगी विकास भारत संकल्प यात्रा

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में ‘विकास भारत संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे। इस कार्यक्रम में देश भर से हजारों ‘विकास भारत संकल्प यात्रा’ लाभार्थी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना

सरकार की प्रमुख योजनाओं को पूर्णता प्रदान करने के उद्देश्य से पूरे देश में ‘विकास भारत संकल्प यात्रा’ निकाली जा रही है और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।

ये भी पढ़ें –