PM Modi Top In Popularity

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

PM Modi Top In Popularity प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रियता (Popularity) के मामले में एक बार फिर वैश्विक स्तर पर अपना परचम लहराया है। मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिक्ल इंटेलिजेंस द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार मोदी 71 फीसदी की रेटिंग के साथ दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की सूची में सबसे टॉप पर हैं। इस सूची में विश्व के 13 नेता शामिल हैं।

कई वैश्विक नेताओं को पीछे छोड़ा, जो बाइडेन छठे नंबर पर

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन

पीएम मोदी ने कनाडा, अमेरिका और आस्ट्रेलिया जैसे शक्तिशली और विकासशील देशों के राष्ट्र प्रमुखों को भी इस बार लोकप्रियता के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है। सर्वे के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो को 43-43 फीसदी रेटिंग मिली है। हालांकि जो बाइडेन (Joe Biden) को साथ छठे नंबर पर रखा गया है। ट्रूडो को उनके बाद रखा गया है। वहीं आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन को सर्वे में 41 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली है।

मेक्सिको के राष्ट्रपति दूसरे नंबर पर

मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादर

मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिक्ल इंटेलिजेंस की अप्रूवल रेटिंग सूची में 66 फीसदी रेटिंग के साथ मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादर दूसरे नंबर रहे हैं। वहीं तीसरा नंबर इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी का है। उन्हें 60 फीसदी रेटिंग्स मिली है।

पिछले साल नंवंबर में भी सबसे आगे रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता (Popularity) के मामले में अपने कई समक्षों को पीछे छोड़ चुके हैं। पिछले साल नवंबर में उन्हें सबसे अच्छा लोकप्रिय (Popular) विश्व नेता चुना गया था। यानी उस दौरान किए गए सर्वे में भी वह पहले नंबर पर आए थे।

Also Read :PM Modi in Manipur Before Elections कुर्सी के लिए मणिपुर को अस्थिर करना चाहते हैं कुछ लोग :-नरेंद्र मोदी

Connect With Us : Twitter Facebook