होम / PM Modi लोगों के फायदे के लिए कड़े और बड़े फैसले जरूरी

PM Modi लोगों के फायदे के लिए कड़े और बड़े फैसले जरूरी

Vir Singh • LAST UPDATED : October 2, 2021, 1:50 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

PM Modi प्रधानमंत्री Narendra Modi नरेंद्र मोदी ने कहा कि नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए कड़े और बड़े फैसले लेने की जरूरत है। यह फैसले दशकों पहले ही ले लेने चाहिए थे। एक इंटरव्यू के दौरान पीएम ने कृषि कानूनों का बचाव करते हुए कहा कि इनमें कुछ पार्टियां चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करती हैं।

फिर जब वक्त आता है तो यू-टर्न ले लेती हैं। अपने किए वादों को लेकर गनगढ़ंत और झूठी बातें फैलाती हैं। उन्होंने कहा, भारत के लोग जिन चीजों के हकदार हैं, जो फायदे उन्हें दशकों पहले मिलने चाहिए थे, वे अब तक उन तक नहीं पहुंचे हैं। हमें उन्हें उनका हक देना चहिए।

PM Modi कृषि कानूनों का विरोध राजनीतिक छल

पीएम ने नए कृषि कानूनों के विरोध को राजनीतिक छल बताया। उन्होेंने श्रम और कृषि कानूनों और प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर सवाल का जवाब देते हुए यह बातें कही। बता दें कि सत्तारूढ़ भाजपा का कहना है कि कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए इसी तरह के कृषि सुधारों का वादा किया था, लेकिन अब राजनीतिक स्वार्थ के कारण नए कानूनों के विरोध का समर्थन कर रहे हैं।

PM Modi छोटे किसानों को सशक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने यह भी कहा कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे लोग वही हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा था कि ठीक वही काम करने को कहा था, जो हमारी सरकार ने किया है। ये वही लोग है, जिन्होंने अपने घोषणा पत्र में लिखा था कि वे वही सुधार लागू करेंगे, जो हम लाए हैं। उनकी सरकार छोटे किसानों को हर तरह से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Read More : Digitization of Health, PM-Poshan, and More स्वास्थ्य का डिजिटलीकरण, पीएम-पोशन, और बहुत कुछ

Connact Us: Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT