इंडिया न्यूज, वाशिंगटन :
PM Modi US Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच हुई बैठक में पीएम मोदी ने कोरोना में अमेरिका से मिले सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। व्हाइट हाउस में पहले दोनों नेताओं ने एकांत में बात की और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में शामिल हुए। पीएम ने कमला हैरिस को भारत आने का भी आमंत्रण दिया। कमला हैरिस ने बैठक के दौरान आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की धरती पर कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं और पाकिस्तान को इन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अमेरिका और भारत की सुरक्षा प्रभावित न हो।
विदेश मंत्रालय के अनुसार अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला औपचारिक संवाद था। दोनों नेताओं के बीच इस वर्ष जून में टेलीफोन पर बातचीत हुई थी। सूत्रों के अनुसार उपराष्ट्रपति सुश्री हैरिस ने भारत को कोविड महामारी के काल में अमेरिकी टीके उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिकता देने की पेशकश की थी। भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू और विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (अमेरिका) वाणी राव शामिल थीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेरिकी सरकार व यहां की ंपनियां और प्रवासी भारतीय समुदाय कोविड महामारी से बहुत कठिन मुकाबले में काफी मददगार रहे। जब भारत कोविड की दूसरी लहर से परेशान था, अमेरिका को भारत के लोगों की जरूरत और उसके लोगों के टीकाकरण की जिम्मेदारी का समर्थन एवं सहयोग देने का गर्व है। अमेरिकी राष्ट्रपति और कमला हैरिस ने ऐसे समय पदभार संभाला जब पूरी दुनिया बहुत कठिन चुनौती से जूझ रही थी। उन्होंने बहुत कम समय में तमाम उपलब्धियां हासिल कीं चाहे वह कोविड से मुकाबला हो या जलवायु परिवर्तन हो या क्वाड हो।
पीएम मोदी ने कमला हैरिस से कहा, अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में आपका चुनाव बहुत महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक घटना रही है। आप विश्व भर में बहुत से लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं और मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और आपके नेतृत्व में हमारे द्विपक्षीय संबंध नयी ऊंचाई छुएंगे। मोदी ने उन्हें निमंत्रित करते हुए कहा, भारत के लोग आपका स्वागत करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मैं आपको भारत आने का न्योता देता हूं।
Read More : PM Modi America Visit 5जी व अन्य क्षेत्रों में निवेश करने की इच्छुक है क्वालकॉम
पीएम मोदी के साथ अमेरिका गए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने वाशिंगटन डीसी में कहा कि पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अंतरिक्ष सहयोग, सूचना प्रौद्योगिकी, उभरती और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, स्वास्थ्य क्षेत्रों में सहयोग सहित सहयोग के भविष्य के क्षेत्रों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कमला हैरिस ने सीमा पार आतंकवाद पर पीएम मोदी से सहमति जताई और माना कि भारत कई दशकों से आतंकवाद का शिकार रहा है। वह ऐसे आतंकी समूहों के लिए पाकिस्तान के समर्थन की बारीकी से निगरानी करने की आवश्यकता पर भी सहमत हुईं।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…