देश

PM Modi Uttarakhand visit: मोदी होंगे यहां पहुंचने वाले पहले पीएम, स्वागत की हो रही जबरदस्त तैयारी

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Uttarakhand visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के जागेश्वर धाम पहुंचेगे। आज पीएम मोदी का एकदिवसीय उत्तराखंड का दौरा है। जागेश्वर धाम में पीएम मोदी 28 मिनट तक पूजा करंगे। इसके बाद पिथौरागढ़ सभा के लिए रवाना होंगे जहाँ पर करोड़ो योजनाओ का शिल्यान्यास करंगे।

पीएम को स्वागत के लिए यहां मंदिर के गेट परिसर से लेकर पूरे मंदिर को 20 कुंतल से अधिक फूलों से सजाया गया है। जिससे मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है।  जागेश्वर धाम के  पुजारी भी प्रधानमंत्री के आगमन पर बहुत खुश हैं उन्होंने कहा कि पीएम के यहां आगमन के बाद यहां का विकास होगा, जिससे पूरे क्षेत्रवासी उत्साहित हैं। बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी  जागेश्वर धाम आने वाले पहले प्रधानमंत्री है

पीएम को लेकर कड़ी सुरक्षा

पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों का कड़ा पहरा है। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए  बाहरी व्यक्तियों की जागेश्वर में एंट्री बंद की है। धाम में किसी को भी अनुमति नहीं होगी। पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है। पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पीएम की सुरक्षा को लेकर एसपीजी सहित स्थानीय पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बाहरी व्यक्तियों के लिए अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में एंट्री पूरी तरह बैन हो गई है।साथ ही, जिले की सीमाओं में हर आने जाने की गहन चेकिंग की जा रही है। जागेश्वर धाम में हररोज कई श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचते हैं। इनमें बाहरी राज्यों और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए बाहरी व्यक्तियों की जागेश्वर में एंट्री बंद कर दी गई है।

इंटेलिजेंट्स की टीमें अलर्ट

आज 12 अक्तूबर को किसी को भी आने की अनुमति नहीं है। पूरे  जागेश्वर धाम को जीरो जोन बना दिया जाएगा। बाजार में पूरी तरह हलचल बंद रहेगी। मंदिर एसपीजी के हैंडओवर कर दिया जाएगा। अल्मोड़ा में भी पुलिस, एलआईयू और इंटेलिजेंट्स की टीमें अलर्ट मोड पर हैं।पुलिस ने सीमाओं पर चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया है। बस, टैक्सी, बाइक, भारवाहनों से आने-जाने वालों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। सामान की तलाशी हो रही है। जिससे की जिले के अंदर किसी भी संदिग्ध की एंट्री न हो सके।

अधिकारियों के साथ हुआ मंथन

कार्यक्रम को लेकर एसपीजी ने अधिकारियों के साथ दूसरी बैठक कीबैठक में सुरक्षा इंतजामों के अलावा तैयारियों का जायजा लिया गया। डीएम विनीत तोमर एसएसपी आरसी राजगुरु ने पुलिस की ओर से सुरक्षा को किए जा रहे इंतजामों को किया गया है । एसपीजी ने अधिकारियों को पूरी गंभीरता के साथ व्यवस्थाएं के साथ 600 सुरक्षा कर्मी तैनात किये गए हैं। आज 12 बजे  लैंडिंग स्थल शौकियाथल से 15 किलोमीटर सड़क मार्ग से जागेश्वर धाम पहुंचेंगे प्रधानमंत्री  आसपास के क्षेत्रों के लोगों में खुशी का मौहल

प्रधानमंत्री के दौरे से हिमालय पर कड़ा पहरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर उच्च हिमालयी क्षेत्र में सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा समुद्रतल से 15 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर पीएम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर सेना के साथ ही पैरा मिलिट्री नजर बनाए हुए हैं। एमआई की ट्रॉयल लैंडिंग भी यहां चल रही है। चीन सीमा के नजदीक होने से ज्योलिंगकोंग क्षेत्र में सीमा की सुरक्षा के लिए सेना, एसएसबी, आईटीबीपी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां यहां साल भर तैनात रहती हैं, लेकिन अब यहां मैनपावर बढ़ा दी है।

 

यह भी पढ़ेंः-

 Bihar Train Accident: बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन पर बड़ा ट्रेन हादसा, 4 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, HC की लखनऊ बेंच ने खारिज की याचिका ; कभी भी हो सकता है ऐलान

India News UP(इंडिया न्यूज़),Up by election : यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर…

3 minutes ago

संभल हिंसा के बाद MP में पुलिस हुई अलर्ट, इन जिलों में तनाव का…

India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…

35 minutes ago

रियल स्टेट में 500 करोड़ की धोखाधड़ी, ED ने Delhi-NCR में 12 ठिकानों पर मारा छापा, जानें पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…

39 minutes ago

मुंबई इंडियंस ने धोनी के इस खास खिलाड़ी को अपनी टीम में किया शामिल, बैंगलोर के कप्तान को ले उड़ी दिल्ली

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…

42 minutes ago