PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी ने काशी में रखी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला, कहा-यह भविष्य के भारत का एक प्रतीक बनेगा
India News(इंडिया न्यूज़), PM Modi Varanasi Cricket Stadium: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ( 23 सितंबर) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गंजारी में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी।इस दौरान उन्होंने वाराणसी समेत पूरे प्रदेश को 1565 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
भविष्य के भारत का एक प्रतीक बनेगा ये स्टेडियम-पीएम मोदी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज जिस स्टेडियम(अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम) की आधारशिला रखी गई है, ये स्टेडियम बस ईंट और कंक्रीट से बना एक मैदान नहीं बल्कि भविष्य के भारत का एक प्रतीक बनेगा।
एशियन गेम्स में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने कहा कि आज से एशियन गेम्स की शुरुआत हो रही है और मैं गेम्स में हिस्सा लेने गए सभी भारतीय खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
खेल बजट के बढाया गया है तीन गुना
पीएम मोदी ने आगे कहा कि 9 वर्ष पहले की तुलना में इस वर्ष केंद्रीय खेल बजट तीन गुना बढ़ाया गया है। खेलो इंडिया प्रोग्राम के बजट में तो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 70% की वृद्धि की गई है।
स्टेडियम की तस्वीरें देख काशीवासी गदगद
पीएम मोदी ने कहा कि जब से इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। महादेव के नगरी में ये स्टेडियम और इसकी डिजाइन स्वयं महादेव को ही समर्पित है। इसमें किक्रेट के एक से बढ़कर एक मैच होंगे।
आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है। दुनिया के नए-नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या भी बढ़ने वाली है और जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी। तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा। ये पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है।
स्टेडियम पूर्वांचल के युवाओं के लिए एक वरदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वाराणसी में आज एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया है। ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी के लिए बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए एक वरदान जैसा होगा। ये स्टेडियम जब बनकर तैयार हो जाएगा तो इसमें एक साथ 30,000 से अधिक लोग बैठकर मैच देख पाएंगे।
कार्यक्रम केे दौरान सचिन तेंदुलकर समेत कई क्रिकेट हस्तीया रहीं मौजुद
इस कार्यक्रम केे दौरान बीसीसीआई के चीफ रोजर बिन्नी समेत कई पूर्व क्रिकेटर मौजूद रहे। जिनमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर समेत 1983 विश्वकप विजेता टीम के रवि शास्त्री और सुनील गवास्कर और कपिल देव मौजूद रहे।