इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (PM Modi Video Conference): पीएम नरेंद्र मोदी कल 25 अगस्त को राज्यों के श्रम मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से 25-26 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का आयोजन आंध्र प्रदेश के तिरूपति में किया गया है।
इस सम्मेलन में सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्री शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 25 अगस्त को अपराह्न साढ़े 4 बजे प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
श्रम से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा
पीएमओ ने कहा कि सम्मेलन में चार सत्र होंगे। इस सम्मेलन का आयोजन श्रम से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए सहकारी संघवाद की भावना से किया गया है और इससे केंद्र व राज्य सरकारों के बीच बेहतर नीतियों का निर्माण करने तथा श्रमिकों के कल्याण की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में तालमेल में मदद मिलेगी।
बताया गया है कि सम्मेलन मतें ई-श्रम पोर्टल के एकीकरण पर भी चर्चा होगी, जिससे इसपर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लाया जा सके। इसके अलावा राज्य सरकारों द्वारा संचालित ईएसआई अस्पतालों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की स्वास्थ्य से समृद्धि पहल, श्रम संहिता के अहम नियमों का निर्माण और उनके क्रियान्वयन के तौर तरीकों सहित श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा से जुड़े प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 60 अंक फिसला
ये भी पढ़ें : टॉप 10 में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 30,737.51 करोड़ की गिरावट, जानिए किसे हुआ कितना नुकसान
ये भी पढ़ें : करोड़ों भारतीयों की पसंद पारले-जी बिस्किुट होगा सस्ता
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube