होम / पीएम मोदी आज करेंगे 'मन की बात' कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, जानें क्यों एक हफ्ते पहले होगा प्रसारण

पीएम मोदी आज करेंगे 'मन की बात' कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, जानें क्यों एक हफ्ते पहले होगा प्रसारण

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : June 18, 2023, 9:51 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Mann Ki Baat, नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार, 18 जून को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को संबोधित करेंगे। आज मन की बात कार्यक्रम का 102वां एपिसोड होगा। मन की बात कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होता है। आखिरी रविवार इस बार 25 जून को पड़ रहा है। इस दौरान पीएम मोदी अपने अमेरिकी दोरे पर रहेंगे। जिस कारण ये कार्यक्रम आज यानी कि एक हफ्ते पहले प्रसारित किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जून को एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि इस बार मन की बात कार्यक्रम 18 जून 2023 को प्रसारित होगा। देश के नागरिकों से उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए सुझाव आमंत्रित किए थे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था, “आपके सुझाव पाकर हमेशा खुशी होती है। NaMo ऐप या MyGov पर अपनी राय साझा करें अथवा 1800-11-7800 डायल करके अपना संदेश रिकॉर्ड करें।”

रामपुर की महिलाओं को मिलेगा सम्मान 

इस बार ये कार्यक्रम रामपुर के लिए खास साबित होने वाला है। मन की बात कार्यक्रम में इस बार मुस्लिम महिलाएं भी स्क्रीन पर दिखाई देंगी। इसके लिए रामपुर नगर विधानसभा का चयन हुआ है। दरअसल, इस बार पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में यूपी की केवल दो विधानसभाओं को शामिल किया गया है। जिसमें रामपुर की नगर विधानसभा के अलावा ललितपुर की जोखरा विधानसभा शामिल है।

Also Read: Mumbai Hotel Fire: मुंबई के 5 स्टार होटल ट्राइडेंट में लगी आग, स्टाफ ने ही पाया काबू

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.