PM Narendra Modi Northeast Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को दो पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर रहेंगे। आज रविवार, 18 दिसंबर को पीएम मोदी त्रिपुरा और मेघालय दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी इस दौरान इन दोनों राज्यों को 6,800 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं की सौगात देंगे। ये परियोजनाएं पर्यटन, सड़क, आईटी, आवास, कृषि और दूरसंचार आदि से संबंधित बताई जा रही हैं।
आपको बता दें कि आज पूर्वोत्तर परिषद (NEC) का स्वर्ण जयंती समारोह भी आयोजित हो रहा है। यह कार्यक्रम मेघालय की राजधानी शिलांग में हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के शेड्यूल के अनुसार, शिलांग स्थित कन्वेंशन सेंटर में वह सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर पूर्वोतर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे।
जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी करीब 11 बजकर 30 मिनट पर शिलांग में सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। साथ ही रियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी मेघालय के बाद त्रिपुरा जाएंगे। जहां पर वह राजधानी अगरतला में दोपहर करीब 2 बजकर 45 मिनट पर प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
जानकारी दे दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पूर्वोत्तर के 7 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिलांग में आयोजित पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे। खबर के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह स्वर्ण जयंती समारोह की अध्यक्षता करेंगे। पूर्वोत्तर मामलों के मंत्री जी किशन रेड्डी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Also Read: इमरान खान ने दी शहबाज सरकार को चेतावनी, कहा- पंजाब-खैबर पख्तूनख्वा असेंबली को कर देंगे भंग
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…