India News, PM Modi To Visit Australia: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। यहां पीएम मोदी क्वाड की बैठक में शामिल होंगे। इंडियन डायस्पोरा के बड़े कम्यूनिटी इवेंट को 23 मई को वह ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में संबोधित करेंगे। इस दौरान वह शिखर सम्मेलन में भारत-प्रशांत क्षेत्र के विकास तथा पारस्परिक हित के समकालीन वैश्विक मुद्दों को लेकर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इसके साथ ही क्वाड समिट में समुद्री क्षेत्र, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य, साइबर सुरक्षा और अंतरिक्ष में निरंतर सहयोग पर चर्चा होगी। क्वाड के शिखर सम्मेलन में भारत समेत अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के राष्ट्र प्रमुख हिस्सा लेंगे।

Also Read: हीटवेव की चपेट में देश का 90 परसेंट हिस्सा, दिल्लीवासियों के लिए गंभीर हालात, स्टडी में चौंकाने वाले दावे