गुजरात/मोरबी:- गुजरात के मोरबी में हुआ पुल हादसा भारत की बड़ी त्रासदी है. इस त्रासदी पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शोक जताया है. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे एक संदेश में व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि कृपया गुजरात के मोरबी में पुल ढहने के दुखद हादसे पर हमारी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी सहानुभूति और समर्थन है. इसके साथ-साथ हम इस आपदा से प्रभावित सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
गुजरात के मोरबी शहर में रविवार शाम हुए पुल हादसे में मरने वालों की संख्या 141 के करीब पहुंच गई है। घायलों का इलाज जारी है, कुछ घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पल पल की अपडेट्स लगातार ले रहे हैं,इसी बीच ये बातें सामने आ रही हैं कि पीएम मोदी कल मोरबी जाएंगे, इस दौरान उनके घायलों और मृतकों के परिवार वालों से मिलने की संभावना जताई जा रही है।इसके साथ ही वो घटनास्थल का जायज़ा लेंगे।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद नेवी, NDRF, वायुसेना और सेना ने घटना स्थल पर पहुंच कर पूरी रात राहत और बचाव कार्य किया है ये कार्य अभी भी जारी है. राहत और बचाव कार्य में 200 से अधिक लोग लगे हुए हैं। पीएम मोदी ने मोरबी दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से 2-2 लाख रुपए की सहायता व घायलों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की है।
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Dargah News: अजमेर से एक बड़ी खबर सामने आई है,…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली में बढ़ते अपराध के बाद दिल्ली पुलिस के…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह के…
Ravichandran Ashwin Retirement: अश्विन के संन्यास के साथ ही विराट कोहली अब एकमात्र ऐसे खिलाड़ी…
India News (इंडिया न्यूज),Mukesh Rajput:संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान…
Rajyog/Grah Gochar 2025: वर्ष 2024 में भी ग्रहों का महगोचर हुआ था जिसके बाद साल…