नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ का शुभारंभ करेंगे। समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा भी सम्मिलित होंगे।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75,000 नवनियुक्त युवाओं को ऑफर लेटर यानी नियुक्ति पत्र सौपेंगे. पीएम मोदी का यह कार्यक्रम वर्चुअल होगा और प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से युवाओं को संबोधित भी करेंगे.
भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में होगी नियुक्ति
सरकार इस अभियान के तहत अगले 18 महीने में इन सभी रिक्त पदों पर भर्ती करेगी। केंद्र के सभी विभाग इसके लिए उच्च स्तर काम कर रहे हैं। पीएमओ कार्यालय के बयान में कहा गया है कि विभिन्न मंत्रालयों / विभागों के नए भर्ती हुए लोगों को कोलकाता के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चौबागा रोड, आनंदपुर, कोलकाता के स्वामी विवेकानंद सभागार में नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून में केंद्र के सभी मंत्रालयों और विभागों को इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया था। रोजगार मेले के तहत देशभर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। नवनियुक्त कर्मचारी केंद्र सरकार में विभिन्न स्तरों पर शामिल होंगे।