PM Narendra Modi Nagpur Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे (Mumbai-Nagpur Expressway) के पहले चरण का रविवार यानी 11 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे। नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले ‘समृद्धि महामार्ग’ के पहले चरण का उद्घाटन करने के बाद 520 किलोमीटर लंबे हाईवे पर गाड़ियां फर्राटा भरने लगेंगी। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर शहर में लगभग 4,000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे के पहले चरण का काम पूरा हो गया है और 11 दिसंबर को उसका आगाज होने वाला है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर शहर का दौरा करेंगे, जहां वह 520 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले और नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले ‘समृद्धि महामार्ग’ के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।
इतना ही नहीं, पीएम मोदी नागपुर के मिहान क्षेत्र में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर शहर में लगभग 4,000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाएगा।
आपको बता दें कि 701 किलोमीटर लंबा मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे करीब 55,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। यह भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक है, जो महाराष्ट्र के 10 जिलों और अमरावती, औरंगाबाद व नासिक के प्रमुख शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरता है। दावा किया जाता है कि इस एक्सप्रेसवे से आसपास के 14 अन्य जिलों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
बताया जा रहा है कि समृद्धि महामार्ग, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट और अजंता एलोरा गुफाओं, शिर्डी, वेरुल, लोनार आदि जैसे पर्यटन स्थलों से जुड़ जाएगा। साथ ही ये समृद्धि महामार्ग यानी मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे 6 लेन वाला हाईवे है।
स्थानीय प्रशासन की तरफ से साझा संभावित यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री रविवार सुबह 9.40 बजे नई दिल्ली से नागपुर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे और फिर शहर के रेलवे स्टेशन जाएंगे, जहां वो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। गोवा रवाना होने से पहले मोदी दिन में शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…
India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…