Pravasi Bharatiya Divas Conference: मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। आज सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करने पहुंचेगें। वहीं, मंगलवार, 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसका समापन करेंगी। समापन सत्र में राष्ट्रपति मुर्मू प्रवासी भारतीयों को सम्मानित भी करेंगी।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर 9 जनवरी को शहर इंदौर में रहेंगे। यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार अवसर है, जिसने विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।”
Also Read: गैस हीटर के कारण दम घुटने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत