India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi France Visit, नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को फ्रांस दौरे के लिए रवाना होंगे। फ्रांस के साथ-साथ पीएम मोदी यूएई का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 13 और 14 को फ्रांस में रहेंगे। इस दौरान 14 जुलाई को पीएम मोदी फ्रांस के बास्तील दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। फ्रांस के बाद पीएम मोदी 15 जुलाई को यूएई जाएंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर आज गुरुवार, 13 जुलाई को फ्रांस के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी के सम्मान में मैक्रों राजकीय भोज के साथ-साथ एक निजी रात्रिभोज की भी मेजबानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की ये फ्रांस यात्रा रणनीतिक, आर्थिक, वैज्ञानिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक से द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने के रूप में देखी जा रही है।
फ्रांस दौरे के दौरान राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम मोदी का जोर चीन पर निर्भरता कम करने के साथ ही बढ़ाने का हो सकता है। विदेश सचिव विनय मोहन यात्रा ने जानकारी दी कि छठी बार प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस दौरे पर जा रहे हैं। आज गुरुवार दोपहर तक पीएम मोदी फ्रांस पहुचेंगे। जिसके बाद वह शाम को भारतीय समुदाय के लोगों के साथ भेंट करेंगे। जिसके बाद 14 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर बास्तील दिवस परेड में शामिल होंगे। जिसके बाद 15 जुलाई को वह यूएई के लिए रवाना होंगे।
Also Read:
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…