PM Modi
इंडिया न्यूज, भोपाल:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश में जनजातीय गौरव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जम्बूरी मैदान, भोपाल में स्किल सेल मिशन लांच करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी आज से ही शुरू हो चुकी है। प्रशासन ने कई कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया है और शहर कई रास्तों पर बैरिकेटिंग की है।
वहीं कार्यक्रम स्थल जंबूरी के अलावा भोपाल और कमलापति स्टेशन पर रिहर्सल भी की गई। जंबूरी मैदान पर मंच सज चुका है। मंच की सजावट गोंड पेंटिंग से की गई है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान मंच पर पीएम मोदी के साथ 13 आदिवासी नेता मौजूद रहेंगे। इन 13 नेताओं में से 10 नेताओं की उम्र 60 साल से कम है।
वहीं प्रधानमंत्री से मिलने वालों की लिस्ट भी फाइनल हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाले 300 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। कार्यक्रम में आदिवासी परंपरा से प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले अन्य आदिवासी मेहमान भी पारंपरिक वेशभूषा में होंगे। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पीएम की अगवानी करेंगे। जबकि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग राज्य सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री के भोपाल से रवाना होने के दौरान मौजूद रहेंगे।
Connect With Us : Twitter Facebook