India News (इंडिया न्यूज), Pune Traffic Police: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की रेस कोर्स में सोमवार (29 अप्रैल) को रैली करेंगे। जिसको देखते हुए पुणे ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहन आंदोलन के लिए यातायात विविधता, पार्किंग निर्देश और नियमों का एक सेट जारी किया है। इन उपायों का उद्देश्य वाहनों के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करना और कार्यक्रम में अपेक्षित उपस्थित लोगों की आमद को प्रबंधित करना है। बता दें कि सोमवार को शाम 4 बजे से 9 बजे के बीच रेस कोर्स क्षेत्र में पानी ताकी से टर्फ क्लब चौक तक दो-तरफा यातायात की अनुमति दी जाएगी। इसी प्रकार टर्फ क्लब के मुख्य प्रवेश द्वार से टर्फ क्लब चौक तक का रास्ता बंद रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की रुट डायवर्जन

बता दें कि इन घंटों के बीच बिशप स्कूल सर्कल से टर्फ क्लब चौक तक किसी भी वाहन की आवाजाही नहीं होगी। पुलिस ने बंद सड़कों के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में मम्मादेवी जंक्शन और बेउर रोड जंक्शन का सुझाव दिया है। वहीं सोलापुर रोड पर गोलीबार ग्राउंड और भैरोबा नाला के बीच की सड़क अस्थायी रूप से यातायात के लिए बंद रहेगी। इसके साथ ही मोर ओढ़ा से एम्प्रेस गार्डन रोड और मोर ओढ़ा से मम्मादेवी रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

Reservation Row: गृह मंत्री अमित शाह का फेक वीडियो वायरल, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR -India News

भारी वाहनों की आवाजाही

बता दें कि शहर के भीतर ट्रेलर, कंटेनर, ट्रक और अन्य भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए थेउर फाटा, मंतरवाड़ी फाटा, खादी मशीन चौक, कटराज चौक, वडगांव ब्रिज, चांदनी चौक, होटल राधा चौक, राजीव गांधी ब्रिज, हैरिस ब्रिज, लोहेगांव चौक, थेउर फाटा और बोपखेल फाटा सहित कई जंक्शनों पर उनके प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

Lok Sabha Election 2024: ‘तानाशाही की तरफ जा रहा देश’, सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना -India News