India News ( इंडिया न्यूज),PM Modi Madhya Pradesh and Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 14 सितंबर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम यहां के लोगों को कई योजनाओं की सौगात देगें। PMO की ओर से कहा गया है कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश के बीना में एक कार्यक्रम में 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें बीना रिफाइनरी में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं। इसके बाद वह लगभग 6,350 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र की परियोजना के शुभारंभ के लिए छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे।
एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड
PMO की ओऱ से जारी आधिकारिक बयान में ये कहा गया है कि प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में ‘विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र’ और रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे। जबकि इंदौर में 2 आईटी पार्क और राज्य भर में 6 नए औद्योगिक पार्कों की आधारशिला रखेंगे, कार्यक्रम के दौरान वह छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे और एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड भी वितरित करेंगे। इस दौरान पीएम एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड वितरित करेंगे।
जाने पीएम मोदी का शेड्यूल
- सुबह 10:05 बजे भोपाल एयरपोर्ट आएंगे
- 10:10 बजे भोपाल से बीना के लिए होंगे रवाना
- 11:05 बजे बीना पहुंचेंगे
- 11:15 से 12:15 तक बिना रिफाइनरी प्रोजेक्ट के कार्यक्रम में होंगे शामिल
- दोपहर 12:30 बजे बीना से भोपाल एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना
- 13:30 बजे भोपाल एयरपोर्ट आएंगे
- 14:45 बजे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचेंगे
ये भी पढ़ें –
- अनंतनाग एनकाउंटर में शहीदों का बदला लेगा भारत, जानें इस कारण बौखलाए हैं पाक आतंकी
- Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव की तैयारियां परखने 20 सितंबर को कानपुर आएगी EC की टीम, जानें समीक्षा…