India News (इंडिया न्यूज), PM Modi: संदेशखाली मामला को लेकर काफी बवाल मचा है। एक ओर टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) खुद को क्लीन चीट देने में लगी है। वहीं बीजेपी लगातार हमलावर है। इसी बीच ख़बर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक महिला रैली को संबोधित कर सकते हैं। साथ ही संदेशखली की “प्रताड़ित महिलाओं” से भी मुलाकात करेंगे।

यें भी पढ़ें- सिर पर कलश और मंत्रोच्चार के साथ, पति जुबिन संग स्मृति ने किया नए घर में किया गृह प्रवेश 

राज्य भाजपा अध्यक्ष ने दी जानकारी

इस बात की जानकारी देते हुए राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को कहा कि “आज हमें पता चला कि प्रधानमंत्री 6 मार्च को राज्य का दौरा करेंगे और बारासात में एक महिला रैली को संबोधित करेंगे।” महिलाओं से मिलने के सवाल पर उन्होंने बताया कि  “अगर संदेशखाली की बहनें और माताएं पीएम मोदी से मिलना चाहती हैं, तो हम निश्चित रूप से इसकी व्यवस्था करेंगे।”वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 फरवरी को पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Avalanche Hits Gulmarg: जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन, दो विदेशी लापता 

क्या है मामला

बता दें कि संदेशखाली में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर आरोप लगाया है कि उनसे जबरदस्ती जमीन हड़पा गया और यौन उत्पीड़न किया गया है। इस मामले में बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर मामले को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। वहीं सीएम ममता ने जवाब देते हुए भाजपा पर द्वीप में अशांति भड़काने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़े- दूसरे बच्चे के लिए तैयार Ram Charan की पत्नी Upasana, स्वास्थ्य के लिए कही ये बात