India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence Updates: मणिपुर में बिना कपड़ों के दो महिलाओं को घुमाने की शर्मनाक घटना को लेकर पूर् देश में आक्रोश है। हर कोई इस घटना की कड़ी निंदा कर रहा है। वहीं विपक्ष इसे लेकर सरकार पर हमला बोल रही है। इस दरिंदगी को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है। मॉनसून सत्र शुरू होने के पहले दिन आज गुरुवार को पीएम मोदी ने संसद पहुंचकर इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
“140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मणिपुर की घटना से मेरा हृदय दुख से भरा है। ये घटना शर्मसार करने वाली है। पाप करने वाले कितने हैं, कौन हैं वो अपनी जगह है, पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। मैं मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि वो मां-बहनों की रक्षा के लिए कदम उठाएं।”
बेटियों के साथ जो हुआ माफ नहीं किया जाएगा- PM मोदी
वहीं छत्तीसगढ़, राजस्थान और मणिपुर का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, “घटना चाहे किसी भी राज्य की हो, सरकार चाहे किसी की भी हो, नारी के सम्मान के लिए राजनीति से ऊपर उठकर काम करें।” पीएम मोदी ने कहा, “मैं देशवासियों को यकीन दिलाना चाहता हूं कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा। मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है उसे कभी माफ नहीं किया जाएगा।”
Also Read:
- मणिपुर की शर्मनाक घटना पर भड़का विपक्ष, कहा- ‘आंख मूंदकर क्यों बैठे हैं मोदी जी’, सीएम के इस्तीफे की उठी मांग
- आज से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार पर हमला बोलेगा विपक्ष